7 सितंबर तक के लिए टाले गए सभी उपचुनाव

0

नियमानुसार सीट रिक्त होने पर छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना चाहिए।
आगर मालवा में 30 जुलाई को होने थे उपचुनाव।

कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मप्र समेत देशभर में होने वाले सभी उपचुनाव 7 सितंबर तक के लिए टाल दिए हैं। आगर मालवा सीट पर उपचुनाव 30 जुलाई को होना था, इसलिए आयोग के इस फैसले से इस सीट का उपचुनाव भी समय सीमा में नहीं हो पाएगा।

Election Commission Says Karnataka By Polls For 15 Assembly Will ...
फोटो फाइल

जौरा विस सीट का उपचुनाव पहले ही टल चुका है। नियमानुसार सीट रिक्त होने पर छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना चाहिए। प्रदेश में कुल 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें आगर मालवा और जौरा को छोड़कर बाकी 25 सीटों के बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

Leave a Reply