पत्रकार हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही बड़ी वजह, जांच अधिकारी ने खुद किया खुलासा

0
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही एक बड़ी वजह है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही एक बड़ी वजह है. इस बात का खुलासा खुद गाजियाबाद पुलिस की जांच में हुआ है. पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी प्रथम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘उपरोक्त मामले में थानाध्यक्ष विजयनगर की 16 तारीख से लेकर (जब विवाद उत्पन्न हुआ था और परस्पर आरोप लगाए गए थे), 20 तारीख तक (जब हत्या हुई थी) मामले में उचित पर्यवेक्षण की कमी पाई गई है और समय से निरोधात्मक एवं वैधानिक कार्रवाई न करना पाया गया है.’ इस लापरवाही के लिए इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.

Journalist Vikram Joshi murder case government job 10 lakh wife

इसी रिपोर्ट के आधार पर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ को भी निलंबित कर दिया है. इससे पहले दो चौकी इंचार्ज भी इस मामले में निलंबित हो चुके हैं. इंस्पेक्टर विजय नगर के निलंबन के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई बदलाव किए हैं. शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को विजयनगर थाना प्रभारी बनाया गया एवं गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा को थानाध्यक्ष सिहानी गेट बनाया गया है.

Leave a Reply