त्योहारों पर लॉकडाउन करने के खिलाफ किया जाएगा आंदोलन : मसूद

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा
कोरोना का डर दिखाकर त्योहारों पर लॉकडाउन करने के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे सरकार के इस एकतरफा निर्णय का सोशल मीडिया पर विरोध करें। मसूद ने लॉकडाउन के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि वे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे। उन्हें पत्र भी सौंपा था, लेकिन गृह मंत्री ने बिना किसी जनप्रतिनिधि से चर्चा किए बकरीद और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के बीच लॉकडाउन कर दिया। मसूद ने कहा कि पूरे प्रदेश में बकरीद मनेगी।सरकार बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को रोकना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

त्योहारों पर नहीं करना चाहिए लॉकडाउन – आरिफ मसूद
उन्होंने कहा इसके पहले रमजान और ईद तक लॉकडाउन रहा। इस कारण व्यापारियों का बहुत नुकसान हो गया है। सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह ठप हैं। सरकार और भाजपा के नेता उपचुनाव की चिंता कर रहे हैं और लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं, लेकिन त्योहारों पर लॉकडाउन कर रहे हैं।