मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर: नकुल नाथ ने कहा मैं नेतृत्व करूंगा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी खबर है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा। कमलनाथ सरकार के सभी युवा मंत्री मेरे साथ होंगे।
छिंदवाड़ा के सांसद श्री नकुल नाथ ने कुछ पत्रकारों को बुलाकर बयान दिया। उन्होंने बिजली बिल और किसानों को यूरिया की उपलब्धता का मुद्दा उठाया। इसके बाद नकुल नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं खुद करूंगा। कमलनाथ सरकार के युवा मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव और हनी बघेल अपने-अपने क्षेत्रों में मेरे साथ युवाओं का नेतृत्व करेंगे।
तो क्या उपचुनाव का चेहरा नकुल नाथ होंगे

कमलनाथ के पुत्र एवं छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुल नाथ के इस बयान के कई अर्थ निकाले जाएंगे। ‘जय-जय नकुल नाथ’ नारों के पीछे कुछ और भी नजर आ सकता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस का चेहरा नकुल नाथ होंगे। क्या नकुल नाथ को कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के चिरंजीव, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, राहुल गांधी की टीम के सदस्य, विधायक, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी में सबसे लोकप्रिय युवा चेहरा श्री जीतू पटवारी, सांसद नकुल नाथ की टीम के सदस्य के तौर पर काम करेंगे।