भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 45720 नए केस

0

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है और मौत का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है. बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए. वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया. इस बीच कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं. ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं. ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा.

  • विश्व में कोरोना मामलों का आंकड़ा 1.5 करोड़ पार
  • भारत में अब तक  29,861 कोरोना मरीजों की मौत
  • देश में 782607 कोरोना मरीज हो चुके ठीक

भारत में 7.82 लाख मरीज हुए ठीक

MP के मंत्री संक्रमित, कैबिनेट बैठक में हुए थे शामिल

मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी हिस्सा लिया था और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारत में टेस्टिंग का आंकड़ा 1.5 करोड़ पार

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए. इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया है. भारत में अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं.

भारत में पहली बार एक दिन में 1129 मौतेंभारत में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया है.

भारत में कुल कन्फर्म केस- 12,38,635
ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 782607
अभी तक कितने लोगों की मौत- 29861
पिछले 24 घंटे में 45720 नए मामले
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1129 मौतें

मध्य प्रदेश में 14 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए. प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई है. प्रदेश में कुल 24,842 संक्रमितों में से अब तक 16,836 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,236 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को 579 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply