रणवीर शौरी का ट्वीट देख आग बबूला हो गए अनुराग कश्यप, ट्विटर पर हुए आमने-सामने

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने एक ट्वीट किया, जिसको देखने के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक्टर के साथ ट्विटर पर आमने-सामने आ गए.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेजी से हो रही हैं. बॉलीवुड की आपसी कलह अब साफ तौर पर देखी जा सकती है। इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

अनुराग कश्यप का ट्वीट कर कंगना रनौत पर वार और फिर चेतन भगत के सिलेसिलेवार ट्वीट ये बताते हैं कि बॉलीवुड में सब कुछ सही नहीं है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने एक ट्वीट किया, जिसको देखने के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आग बबूला हो गए और रणवीर शौरी के साथ ट्विटर पर आमने-सामने आ गए।
दरअसल, रणवीर शौरी ने एक ट्वीट किया और उन्होंने- ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से फिल्मी योद्धा अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चापलूस बन गए हैं। ये वो लोग हैं जो हर वक्त लोगों की अटेंशन पाने के लिए सिस्टम के बारे में बेबाकी से बातें करते थे, लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक इन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी। ये कुछ ज्यादा ही पाखंड नहीं है’?