भोपाल में एनकाउंटर

0

पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी शेखर लोधी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

  • रातीबड़ इलाके में संस्कार वैली के पास मुठभेड़ हुई, लंबे समय से आरोपी लोधी फरार था
  • उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल लाया जा रहा है, आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी को उपचार के लिए पुलिस हमीदिया अस्पताल लेकर गई। यह एनकाउंटर रातीबड़ इलाके में हुआ है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार अलसुबह सूचना मिली कि छोला इलाके का कुख्यात बदमाश और हत्या के मामले में फरार शेखर लोधी रातीबड़ इलाके में है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संस्कार वैली के पास बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद गोली शेखर के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।

रातीबड़ इलाके में मुठभेड़
पुलिस और बदमाश के बीच रातीबड़ इलाके में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात बदमाश शेखर लोधी रातीबड़ इलाके में छुपा हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ उसे पकड़ने पहुंच गई। शेखर लोधी मौके पर पुलिस को दिखाई दिया। लेकिन, पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली बदमाश शेखर लोधी के पैर में लगी और वो घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसके बाद उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए फौरन अस्पताल लेकर रवाना हो गई है।

Leave a Reply