आरएसएस चीफ मोहन भागवत भोपाल में

0

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- कृपया भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आचरण व भ्रष्टाचार की गुप्त रिपोर्ट स्वयंसेवकों से अवश्य लें

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहनराव भागवत भोपाल में रहकर संघ के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे, वे सोमवार रात को भोपाल पहुंच गए
  • दिग्विजय सिंह ने अपने एक अन्य ट्वीट में शिलान्यास की तिथि 5 अगस्त पर भी सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि ये मोदी की सहुलियत के लिए तय की गई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहनराव भागवत भोपाल में रहकर संघ के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे। वे सोमवार रात को भोपाल पहुंच गए। उनके साथ सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी भी हैं। वे यहां पांच दिन रहकर चिंतन करेंगे। बैठकें केरवा डेम स्थित शारदा विहार में होंगी। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी का भोपाल शहर में हार्दिक स्वागत। कृपया भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री गणों के आचरण व भ्रष्टाचार के विषय पर अपने स्वयं सेवकों से गुप्त रिपोर्ट अवश्य लें। शिवराज जी के परिवार जनों का अवैध रेत खनन में सम्मिलित होने की भी जानकारी अवश्य लें।’

  • दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ मध्यप्रदेश में विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की भी अवश्य जानकारी लें। संघ इस प्रकार के प्रजातंत्रीय व्यवस्था में विधायकों के आचरण और फिर उन्हें बिना विधायक रहे मंत्री बनाने में क्या सोचता है उसे भी अवश्य स्पष्ट करने की कृपा करें।’
  • अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘ हम सनातन धर्म को पालन करने वालों को इस बात पर आपत्ति है मोदी जी आपने किसी भी प्रमाणित शंकराचार्य जी व रामानन्दी सम्प्रदाय के धर्म गुरू को न्यास में स्थान नहीं दिया। शिलान्यास की तिथि भी मोदी जी की सहुलियत से तय की गयी है। क्या यह शुभ मुहूर्त है?’

Leave a Reply