ग्वालियर में एक सप्ताह के टोटल लॉकडाउन का आज आखिरी दिन

जिला प्रशासन के मुताबिक एक सप्ताह के लॉकडाउन के बावजूद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर अंतिम फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा.
ग्वालियर में एक सप्ताह के टोटल लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है. हालांकि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि कल से तय समय सीमा में बाजारों को खोला जा सकता है. लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
जिला प्रशासन के मुताबिक एक सप्ताह के लॉकडाउन के बावजूद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर अंतिम फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 20 जुलाई को जिले में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1755 हो गई है. वहीं इनमें अब तक 1022 मरीज ठीक हो चुके हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 725 हो गई है. साथ ही इस महामारी से अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.