जीतू पटवारी बोले- शंकर लालवानी एक्सीडेंटल सांसद

0

उपचुनाव का रिजल्ट आते ही शिवराज जाएंगे, कमलनाथ वापस आएंगे

  • सांवेर क्षेत्र में घोड़े पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने के मामले में पूर्व मंत्री ने सांसद को घेरा
  • पटवारी ने उपचुनाव में एक सीट पर भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई बताई, कहा- अभी राज रहने दो

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सांसद शंकर लालवानी पर निशाना साधा। लालवानी के सांवेर क्षेत्र में घोड़े पर सवार होकर प्रचार करने को लेकर कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि वे एक्सीडेंटल सांसद हैं। छोटे गिलास में ज्यादा पानी भरा गया। वे सांसद नहीं, पार्षद का दायित्व निभा रहे हैं। एक सांसद को किस तरह से काम करना चाहिए, उनमें इस बात की बहुत कमी है। कोरोनाकाल में घोड़े पर बैठकर वे क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या आप घुड़सवार हो। प्रचार करो.. आपका अधिकार है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो आप करोगे नहीं, नाटक तो कर दो, जिससे लोगों में मैसेज जाए।

चुनाव रिजल्ट आते ही शिवराज सरकार जाएगी

पटवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा – शिवराज सिंह और उनकी भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। प्रत्याशी का नाम 80 फीसदी तय हो चुका है। तारीख घोषित होते ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी। जिस दिन रिजल्ट आएगा, शिवराज चले जाएंगे, कमलनाथ फिर से आ जाएंगे। पूरे देश ने मान लिया है कि थाली और ताली बजाने का कोई महत्व नहीं निकला। केवल मूर्ख बनाया गया। यदि कर्फ्यू लगाना है तो लगाओ, लेकिन कोराेना रुके इसके लिए काम करो। हम इसमें सरकार के साथ हैं। जो लोग भीड़ में काम कर रहे हैं, वे एक ना एक दिन इसकी चपेट में जरूर आएंगे। प्रेमचंद गुड्‌डू अभी ठीक हैं। हमें काेरोना से बचते हुए समाज में संदेश देना चाहिए।

Leave a Reply