छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय 22 से 28 जुलाई तक रहेंगे बंद

सामान्य विभाग प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी एक दूसरे से टेलिफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में जुड़े रहेंगे. इस दौरान जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए भी निर्देशित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय 22 जुलाई से 28 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस संबंध में सामान्य विभाग प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कर्माचारी और अधिकारी घर से काम कर सकेंगे. यह आदेश नवा रायपुर, अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों पर भी लागू होगा.

सामान्य विभाग प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी एक दूसरे से टेलिफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में जुड़े रहेंगे. इस दौरान जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए भी निर्देशित किया जाएगा.

वर्क फ्रॉम होम के दौरान आवश्यक दस्तावेजों को लाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो  इसके लिए डाक के लाने-ले जाने और संचालन के लिए व्यवस्था की जाएगी.

Leave a Reply