राहुल गांधी के बयान इस लायक नहीं कि मैं टिप्पणी करूं – उमा भारती

- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मैं सिर्फ भगवान से एक ही कामना करती हूं कि मेरे जीवन का एक भी पल व्यर्थ नहीं जाना चाहिए
- राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर नेपाल के पीएम को कहा- वे अपने यहां एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाएं
सावन के तीसरे सोमवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया और जनकल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को हल्के में लेने और उज्जैन आईजी के लिफाफे कांड पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान इस लायक नहीं कि मैं उन पर टिप्पणी करूं। वहीं, राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि मैं खुश इस बात से हूं कि 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारी है।
उमा ने कहा कि राम मंदिर को लेकर 500 साल तक अभियान चला। लड़ाई में लाखों लोगों की जान चली गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जिस प्रकार से देश ने स्वीकार किया- यह दुनिया के लिए एक आदर्श उदाहरण है। भगवान महाकाल के जो प्रिय देवता हैं वे भगवान विष्णु हैं, भगवान राम हैं। बाबा महाकाल बहुत प्रसन्न हो रहे होंगे कि राम की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण हो रहा है।