कोरोना उपडेट : मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22741 एक दिन में प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले

0
  • मौत का आंकड़ा 721 पर पहुंचा, रविवार को सबसे ज्यादा 15 लोगों ने प्रदेश में कोरोना के कारण दम तोड़ा
  • ठीक होने वालों की संख्या 15311 तक पहुंची, कल रिकॉर्ड 447 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे

मध्यप्रदेश की राजधानी में अब कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन लगातार 150 से ज्यादा संक्रमित मिले। सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में रिकॉर्ड दूसरे दिन 154 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इधर, इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए। रविवार को सबसे ज्यादा 837 नए मामले सामने आए। हालत यह रहे कि एक ही दिन में 52 में 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं। रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है। 

राजधानी में 154 संक्रमित मिले
सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश की राजधानी में रिकॉर्ड 154 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीते एक सप्ताह से भोपाल में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।

Corona Kavach health insurance policy for covid: Premium, benefits, other  details

इंदौर में कोरोना के 120 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के 120 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6155 तक जा पहुंच गई है।अब तक 1 लाख 20 हजार 324 जांच रिपोर्टों में कल जांचे गए 1867 सैंपल भी शामिल हैं, इनमें 1728 असंक्रमित और 120 संक्रमित पाए गए हैं।

जबलपुर में 5 और स्वयंसेवक पॉजिटिव
जबलपुर में रविवार को 5 और स्वयंसेवक संक्रमित निकले। शनिवार को भी यहां 14 स्वयंसेवक पाजिटिव मिले थे। दो दिन में 19 स्वयंसेवक संक्रमित मिल चुके हैं।

मुरैना में अब तक 1331 संक्रमित 
मुरैना में कोरोना का खौफ बड़ता जा रहा है। अब तक यहां 1331 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रविवार को यहां 500 से ज्यादा व्यापारी कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच गए। लेकिन 300 टेस्ट किट ही उपलब्ध होने के कारण उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सहित तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 नए मरीज भी मिले हैं।

Leave a Reply