आरजीपीवी भोपाल में बनेगा 300 बिस्तरों का कोविड सेंटर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आरजीपीवी में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें 300 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी। अब तक यहां क्वारेंटाइन सेंटर था, लेकिन अब यहां कोरोना मरीज भी भर्ती किए जाएंगे। उन संक्रमितों को यहां प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए हैं।
हाल ही में कलेक्टोरेट में हुई बैठक में डॉक्टर्स ने यह सलाह दी थी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि बिस्तर कम न पड़ें, इसलिए आरजीपीवी को कोविड सेंटर बनाया।