सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘सचिन पायलट आज भी वापसी करें, तो मैं गले लगाकर करूंगा स्वागत’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जानते हैं कि मैं सचिन पायलट के खिलाफ नहीं हूं। अगर वो वापस लौटने का फैसला करते हैं तो मैं गले लगाकर उनका स्वागत करूंगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट को उन्होंने तब से देखा है जब वो तीन साल के थे और मैं सांसद था। एक चैनल से बातचीत के दौरान गहलोत ने सचिन पायलट के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले एक साल से मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं थी। क्योंकि वह मेरी सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे थे। जब से मेरी सरकार बनी है, वह सरकार गिराने की कोशिश में हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जानते हैं कि मैं सचिन पायलट के खिलाफ नहीं हूं। अगर वो वापस लौटने का फैसला करते हैं तो मैं गले लगाकर उनका स्वागत करूंगा।

Leave a Reply