उपचुनाव विशेष, ईवीएम से कोरोना संक्रमण का खतरा, मतपत्र से कराएं वोटिंग : चुनाव आयोग को सौंपे पत्र में कांग्रेस

आगामी दिनों में 25 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव का मतदान ईवीएम के स्थान पर मतपत्र से कराए जाने की मांग उठी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बारे में चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपा गया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। उपचुनाव की प्रक्रिया के अनुसार एक केंद्र पर 1000 से 1200 लोगों को मतदान करना होता है। मतदान ईवीएम से कराए जाने से संक्रमण होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अत: निर्वाचन आयोग से कांग्रेस कमेटी की ओर से अनुरोध है कि उपचुनाव मतपत्र छपवाकर करवाए जाएं, जिससे कि महामारी के दौरान मतदाताओं को कोरोना के संक्रमण से संक्रमित होने से बचाया जाए।
विशेषतौर पर मुरैना जिले में पांच विधानसभाओं के उपचुनाव होना है और वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनों दिन बढ़ रही है। इस स्थिति में मतपत्र से चुनाव कराए जाएं तो ज्यादा कारगर होगा। क्योंकि आयोग को जिनते वोटर हैं उतने ही मत पत्र यानी 55 लाख के करीब मत पत्र छपवाना होगा। यह खर्चा ईवीएम खरीदी से ज्यादा नहीं होगा। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया का कहना है कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से अनुरोध किया है। आगे इस पर फैसला आयोग को ही लेना है।