आराेपी प्यारे काे श्रीनगर से भाेपाल लाई पुलिस, आज काेर्ट में होगा पेश

किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को लेकर गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस भोपाल लौट आई है। उसे श्रीनगर की एक होटल से श्रीनगर पुलिस की मदद से पकड़ा गया था। पुलिस के सवाल पर अभी प्यारे ने केवल इतना ही जवाब दिया है कि पुलिस से बचने के लिए श्रीनगर चला गया था। सोचा था कि श्रीनगर में कोई मुझे तलाश नहीं कर पाएगा। हालांकि, पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। पुलिस ने अब तक उसकी भोपाल, इंदौर, जयपुर और विदेश में 20 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की जानकारी जुटा ली है। पुलिस का दावा है कि उसकी और प्रॉपर्टीज की जानकारी जुटाने के बाद इसे प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग से शेयर किया जाएगा।

इंडिगो की फ्लाइट से पुलिस टीम उसे लेकर दोपहर पौने तीन बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच टीम उसे नए पुलिस कंट्रोल रूम स्थित भोपाल साइबर क्राइम के दफ्तर लाई। कुछ देर यहां रखने के बाद टीम उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंची और मेडिकल परीक्षण करवाया। शुक्रवार को पुलिस विशेष कोर्ट में पेश कर प्यारे को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने उसके लिए 50 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं।

इनमें से सबसे अहम सवाल है श्रीनगर कनेक्शन। इस सवाल का जवाब जानने पुलिस एटीएस-आईबी को भी पूछताछ में शामिल कर सकती है। इधर, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने प्यारे के अखबार दैनिक अफकार का पंजीयन निरस्त करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply