पायलट के वकील बोले- सदन से बाहर किए गए कृत्य दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं

कांग्रेस की शिकायत पर शाम पांच बजे सुनवाई करने की संभावना
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सचिन पायलट, 18 अन्य विधायकों को सदन से अयोग्य करार देने की मांग वाली कांग्रेस की शिकायत पर शाम पांच बजे सुनवाई करने की संभावना
सदन से बाहर किए गए कृत्य दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं
कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत में अपनी दलील में कहा कि सदन से बाहर किए गए कृत्य दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं है।
मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना बगावत नहीं
हरीश साल्वे ने अदालत में कहा कि यदि कोई विधायक अपने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये के खिलाफ बोलता है या अपने केंदीय नेतृत्व को जगाता है तो यह उसकी बोलने की स्वतंत्रता है बगावत नहीं।