तैयारी चुनाव की : भोपाल नगर निगम के वार्ड आरक्षण की घोषणा 28 जुलाई को

प्रदेश में नगर निगम के आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। नगर निगम भोपाल के वार्डों का आरक्षण 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा। यहां कुल 85 वार्ड हैं।

कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए ऑडिटोरियम हॉल में सीमित संख्या में प्रवेश की अनुमति होगी। ऑडिटोरियम के बाहर टीवी स्क्रीन पर आरक्षण की कार्रवाई  देखी जा सकेगी। नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने सभी नगरीय निकायों से 31 जुलाई तक वार्ड आरक्षण की कार्रवाई पूरी करने को कहा है। इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में नगर निगम चुनाव हो सकते हैं।

Leave a Reply