भिंड के पीएचई ईई ने शिकायत का उत्तर लिखा- ‘हैंडपंप नहीं इसका दिमाग खराब है, हैंडपंप उखाड़कर उसकी छाती में गाड़ा जाएगा’

- पीएचई भोपाल ने कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को निलंबित किया
- ईई पीएचई का निलंबन के दौरान मुख्यालय ग्वालियर रहेगा, आदेश जारी
भिंड में सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने और शिकायतकर्ताओं से अभद्रता करने वाले पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री (ईई) को सस्पेंड कर दिया गया है। भिंड जिले के लहार रहावली बेहड़ गांव निवासी राहुल दीक्षित ने हैंडपंप सुधार के लिए 181 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का निराकरण करने के बजाए कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल ने लिखा कि, ‘हैंडपंप नहीं इसका दिमाग खराब है, हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा।’
गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल (पीएचई), मध्य प्रदेश शासन द्वारा भिंड में पदस्थ (सहायक यंत्री) एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय ग्वालियर परिक्षेत्र रहेगा। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के निराकरण में गोयल द्वारा घोर लापरवाही की गई।
सहायक यंत्री पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के प्रति अवांछनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग भी किया। इस संबंध में गोयल से जवाब-तलब किया गया था। उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।