महाराष्ट्र सरकार को लेकर रामदास अठावले ने की भविष्यवाणी

- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले का बयान।
- महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में सियासी उथल-पुथल हो सकती है, उद्धव सरकार गिर सकती है।
- सचिन पायलट का फैसला सही, महाराष्ट्र में शरद पवार भाजपा के साथ मिले।
राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अठावले का दावा है कि महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में सियासी उथल-पुथल हो सकती है और इस के चलते उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार गिर सकती है।
अठावले ने महाराष्ट्र में आगे एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले का यह बयान राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर आया है। अठावले ने राजस्थान के घटनाक्रम पर बात करते हुए महाराष्ट्र के सियासी हालात पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद अगला नंबर महाराष्ट्र का आएगा। वहां भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राज्य सरकार बनेगी। महाराष्ट्र से मौजूदा सरकार जल्द जा सकती है। यह सियासी उथल-पुथल अगले दो से तीन महीने के अंदर हो सकती है।
अपने बयानों के लिए मशहूर मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की राजस्थान में कांग्रेस से बगावत को सही ठहराते हुए कहा कि सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज हुए। सचिन पायलट के फैसले का स्वागत करता हूं। सचिन पायलट को अब राजस्थान के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहिए।