Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक

- अमेरिका के फेमस हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद बिटकॉइन स्कैम को अंजाम देने की कोशिश।
- ट्विटर अकाउंट से एक लिंक पोस्ट कर दावा किया गया कि बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे।
- उठे सवाल – ट्विटर में कोई लूपहोल है जिसके चलते किसी की भी निजता सुरक्षित नहीं है।
अमरीका में साइबर अटैक का हैरत कर देने वाला नया मामला सामने आया है। ताजा हमले में अमरीका के कई नई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। इसमें अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राजनेता जो बिडन, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, जेफ बेजोस सहित एपल के कई और अहम अकाउंट शामिल हैं।
साइबर हमलावरों ने ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद इस पर एक खास तरह के मैसेज पोस्ट किए। संदेशों से स्पष्ट है कि क्रिप्टोकरंसी स्कैम के मकसद से हमलावरों ने ऐसा किया। हालांकि थोड़ी देर बाद मैसेज डिलीट कर दिए गए।
बिल गेट्स के अकाउंट से ट्वीट में कहा गया है कि हर कोई मुझसे वापस लौटाने के लिए कहता रहा है अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। इसके बाद पुराने ट्वीट को डिलीट करके एक नया ट्वीट किया गया, जिसमें एक 1000 डॉलर भेजने पर सिर्फ 30 मिनट में 2000 डॉलर वापस देने की बात कही गई थी।

ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले ने मेसेज में एक लिंक डालकर बताया कि इस पर बिटकॉइन का लेनदेने किया जा सकता है। आप हमको 5000 बिट कॉइन देने वाले हैं। जानकारी के बाद वेबसाइट के डोमेन को कैंसल कर दिया गया। अमेजॉन के को-फाउंडर जेफबेजोस और बिल गेट्स के ट्विटर हैंडल हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए।

वहीं एप्पल के आकाउंट से लिखा गया कि हम अपने लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उम्मीद है कि आप भी सपोर्ट करेंगे। आप जितने भी बिटकॉइन भेजेंगे, उन्हें डबल करके लौटाया जाएगा। यह केवल 30 मिनट के लिए है।
इसी तरह एलन मस्क की प्रोफाइल से लिखा गया कि कोविड-19 की वजह से मैं लोगों को बिटकॉइन डबल करके दे रहा हूं। यह सब सुरक्षित है। अमरीका की राजनीति से जुड़े कई बड़े नामों के ट्विटर हैंडल को हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए। इसमें बराक ओबामा और जो बिडन (Joe Biden ) का भी नाम शामिल है।
इस घटना के बाद ट्विटर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतने बड़े नामों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए? इसका मतलब ट्विटर में कोई ऐसा लूपहोल है जिसके चलते किसी की भी निजता सुरक्षित नहीं है।