अब जीजा के खिलाफ प्रचार करेंगे साले-साहब

शिवराज के साले को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने राजनीति का बड़ा गेम खेला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी के भाई (साले-साहब) संजय सिंह मसानी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मसानी उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब पिछले चुनाव से ऐन पहले वे अपनी दीदी और जीजाजी से भी बगावत करके कांग्रेस खेमे में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने वारासिवनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था, हालांकि वे हार गए थे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मसानी को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष बना दिया है। कांग्रेस ने मसानी को उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए प्रादेशिक समन्वयक और प्रभारी भी बनाया गया है। वे संबंधित क्षेत्रों में दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने में सहयोग करेंगे।

As Kamal Nath fights to save govt, Scindia loyalists stick the ...

फिल्मों में भी करते थे कामसियासत के साथ-साथ संजय सिंह मसानी ने बालीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाए थे। वे मध्यप्रदेश में शूट हुई कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पैडमैन फिल्म में भी संजय सिंह मसानी ने अक्षय कुमार के साले का किरदार निभाया था। इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में हुई थी।

Leave a Reply