भोपाल में एक साथ 135 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। गुरुवार को पहली बार देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 32 हजार से ज्यादा आए। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गुरुवार को कोरोना का कहर एक बार फिर सामने आया।

भोपाल में 135 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक दिन में नए मामलों की अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। नए और पुराने शहर के कई क्षेत्रों से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। सीआरपीएफ बंगरसिया के दो जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। जीएमसी से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अशोका गार्डन, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, पिपलानी, साकेत नगर, ऐशबाग, अवधपुरी समेत अलग-अलग क्षेत्रों में मामले सामने आए हैं।

भोपाल में पहले 2000 मरीज 80 दिन में मिले थे, अंतिम 1000 आए 14 दिन में

राजधानी में पहले दो हजार मरीज 80 दिन में मिले थे, जबकि इसके बाद के दो हजार महज 35 दिन में सामने आए हैं। अनलॉक-2 एक जुलाई से हुआ था, तब से अब तक 14 दिन में ही एक हजार मरीज मिल चुके हैं। 30 जून को शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3029 थी, जो अब बढ़कर 4013 पर पहुंच गई है। इससे पहले एक हजार मरीज बढ़ने में 21 दिन लगे थे। 9 जून को 2053 मरीज थे, इसके बाद के 21 दिनों में 976 मरीज बढ़े थे।

अधिकारियों ने बताया कि आदेश के मुताबिक, गुरुवार से शादी समारोहों और शव यात्राओं में अब अधिकतम 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे। जन्मदिन और शादी की सालगिरह की पार्टियां संबंधित मेजबानों के घरों में ही आयोजित की जा सकेंगी और इनमें अधिकतम 10 मेहमानों को बुलाया जा सकेगा।

Leave a Reply