सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI जांच की मांग पर अमित शाह का जवाब आया है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की ही बात आई थी. लेकिन सुसाइड की वजहों को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. ख़ासकर सुशांत के होम स्टेट बिहार से.
बिहार के खांटी नेता और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केस की सीबीआई जांच की मांग की थी. अब अमित शाह के ऑफिस की तरफ से इसका जवाब आ गया है. इसमें लिखा है-
“पप्पू यादव जी, आपका पत्र 16 जून 2020 को प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से आपने युवा फिल्म अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आग्रह किया है. आपके पत्र की विषय-वस्तु कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से संबंधित है, अतः पत्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.
आपका अमित शाह”
इस चिट्ठी को रीट्वीट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा-

“अमित शाह जी, आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है. इसे टालें नहीं. बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था. उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है.”