सिंधिया और शिवराज जी के बीच मलाईदार विभाग का बंटवारा हो गया – पटवारी

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता की। यहाँ पर उन्होंने शिवराज सरकार के विभाग बंटवारे पर लूट का बंटवारा होने का आरोप लगाया। पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई हमले किए। उन्होंने नई सरकार से कई सवाल पूछे, पटवारी ने कहा कि बीते दिन उन्होंने कहा था। कि मैं जबाव देने के लिए आ गया हूँ मैं पूछना चाहता हूँ, कि अतिथि शिक्षकों का नियमितिकरण कब होगा, किसानों के 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ कब तक होंगे, इन मुदृदों को लेकर सिंधियाजी सड़क पर कब उतरेंगे। किसानों को फसल खरीदी का पैसा कब मिलेगा, प्रदेश में लूट, चोरी और आत्महत्या के मामले बढ़ गए।

सरकार का असली चेहरा आया सामने

पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही किसान आत्महत्या कर रहा है, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है सरकार गिराने वाले ये नेता दो लाख रुपये का कर्ज माफ नहीं किए, कमलनाथ सरकार में किसानों की आत्महत्या रुकी थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा तीन महीने के मंत्री हैं। वे गृह विभाग चलाए, नहीं तो न घर के रह जाएंगे न घाट के नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले पर कहा कि सफेदपोश नेताओं के नाम सामने आया है, इसमें भाजपा के कई नेता शामिल है, सभी की जांच होनी चाहिए।

former Madhya Pradesh minister Jeetu Patwari stuck badly on his ...

मलाईदार विभाग पाने वाले मंत्रियों के हर एक काम पर नजर रखेगी कांग्रेस

पटवारी ने कहा कि सिंधिया और शिवराज जी के बीच मलाईदार विभाग का बंटवारा हो गया। अब मलाईदार पाने वाले मंत्रियों के हर एक कामकाज पर कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता नजर रखेगा। उन्होंने ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि – “आप कहते हो कि पिछली सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ था तो महिला एवं बाल विकास विभाग में क्या भ्रष्टाचार हुआ आप बताएं। परिवहन मंत्रालय, राजस्व मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय में पिछली सरकार में क्या-क्या भ्रष्टाचार हुए थे ये भी बताए, भ्रष्टाचार का आरोप लगाना और सबूत न दिखाना।आपकी मानसिकता को सामने लाता है, ख़रीद फ़रोख़्त करके सरकार बनाने के 100 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ। फिर 10 दिन तक विभाग बंटवारों को लेकर खीचतान चली, जिसके बाद अखबारों ने लिखा मलाईदार विभाग के झगड़े को लेकर इतने दिन बाद विभाग बटा।

Leave a Reply