प्यारे मियां ने बहुत घिनौना काम किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उससे जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई होगी: गृहमंत्री, मध्यप्रदेश

बोले- समाज के अंदर विकृत मानसिकता वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले में बुधवार को कहा कि प्यारे मियां ने बहुत ही घिनौना काम किया है। ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। निंदनीय कृत्य करने वाले के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होगी। समाज के अंदर ऐसे विकृत मानसिकता वाले लोग हैं, उनको भी चिह्नितत करके बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्यारे मियां से जुड़े जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गृह विभाग के नवाचार पर कहा कि पहले आरोपियों को चालान की कॉपी दी जाती थी, लेकिन अब प्रदेश में फरियादियों को भी इसकी एक कॉपी दी जाएगी। हमने इससे पहले एफआईआर आपके द्वार की भी शुरुआत की थी। ऐसे नवाचार पुलिस आगे भी करेगी।