Coronavirus Updates : पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 29429 नए मामले आए सामने, 582 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 फीसदी हुई
भारत सरकार की ओर से बताया गया कि ‘देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 फीसदी हो गई है। अब रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.05: 3.95 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में 29429 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या नौ लाख 36 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 रोगियों की देखभाल को लेकर दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य केन्द्रों को दिए परामर्श
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों को कोविड-19 रोगियों को भर्ती करने में कम से कम समय लेने और प्रत्येक गंभीर रोगी के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी तैनात करने को कहा। सरकार ने भर्ती के दौरान उच्च जोखिम वाले रोगियों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा है।