जयपुर में भाजपा की बैठक रद्द, शाम तक पहुंच सकती हैं वसुंधरा राजे

भाजपा की बैठक को रद्द कर दिया गया है: कटारिया

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि हमने सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के आधार पर हमारी (भाजपा) बैठक का समय तय किया था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है, मैंने वसुंधरा राजे जी से कहा है कि शाम तक यहां पहुंचने की कोशिश करें।

गुलाब चंद कटारिया ने कहा फिलहाल  फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन आवश्यक पड़ने पर निर्णय लेंगे:

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया से जब फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें अभी नहीं लगता है कि इसकी जरूरत है। अगर हमें जरूरत महसूस होगी, तो पार्टी (भाजपा) सबके साथ मिलकर बैठेगी और इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply