जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, 91.46% बच्चे पास, 0.36% अच्छा रहा रिजल्ट

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई हुई है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप से भी चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि  छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है।

सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है। 

IVRS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, उनके लिए CBSE ने इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) की व्यवस्था की है।  दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए नंबर है 24300699  और देशभर के बाकी बच्चे  011-24300699 पर कॉल करके अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं।

SMS पर ऐसे मोबाइल में ऐसे पाएं रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा: स्पेस स्पेस लिखकर भेजना होगा।

जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियाें के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। ऐसे में CISCE बोर्ड की तर्ज पर CBSE 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी बिना मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट के जारी करेगा। 

डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट 

इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Leave a Reply