यूपी से लेकर पंजाब तक, Unlock के बीच कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लंबे लॉकडाउन के बाद जहां इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की कोशिश हो रही थी, वहीं अब मौजूदा हालात को देखते हुए कई राज्यों को फिर से लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होने पड़ रहा है. इसकी वजह है, कोरोना मामलों का हर नए दिन नए रिकॉर्ड बनाना. कोरोना लगातार देश में विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन लगाए गए हैं।
यूपी में बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन
यूपी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों को लेकर काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. अब राज्य में कोरोना केस 36 हजार का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने पिछले तीन दिन के आंकड़े जारी कर बताया कि तीन दिन में 5 हजार नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले तीन दिनों में राज्य मिनी लॉकडाउन में था. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि- “मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की”
योगी सरकार ने 10 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक तीन दिन के मिनी लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद अब कहा गया है कि हर शनिवार और रविवार को राज्य में लॉकडाउन होगा.