लॉकडाउन उल्लंघन केस में मंत्री के बेटे को मिली जमानत, महिला कांस्टेबल ने कहा- नहीं करनी ऐसी नौकरी

गुजरात के वराछा क्षेत्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे प्रकाश और कांस्टेबल सुनीता यादव के बीच तकरार होने के बाद बवाल मचा हुआ है। लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मंत्री के बेटे को जमानत मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते समय कांस्टेबल ने कहा, “नहीं करनी ऐसी नौकरी।”

हालांकि महिला कांस्टेबल के समर्थन में लोग आ गए हैं। पूरे घटनाक्रम का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस से लेकर राजनीति में पिछले 2 दिनों से यही मुद्दा छाया हुआ है। गौरतलब है कि कार सवार पांच युवकों के कर्फ्यू उल्लंघन के बाद महिला कांस्टेबल ने राज्यमंत्री के बेटे को रोका था। इनके समर्थन में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी के आने के बाद विवाद हो गया।

दोनों पक्षों की ओर से करीब घंटे भर से ज्यादा समय ड्रामा होता रहा। इस दौरान ऑडियो में गाली गलौच और आपसी कहासुनी को साफ सुना जा रहा है। वहीं, मामला पुलिस अधिकारियों के पास जाने के बाद रफा- दफा कर दिया गया। खबरों में कहा गया कि निराश सुनीता ने इस्तीफा दे दिया।

पुलिस द्वारा सुनीता के व्यवहार को लेकर विभागीय जांच की जा रही है। वहीं प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मी से कोई खराब बर्ताव नहीं किया। वह अपने दोस्तों की मदद करने गए थे और महिला पुलिसकर्मी से आदरपूर्वक बात कर रहे थे। बता दें कि खाकी और खादी के बीच विवादों का खेल नया नहीं है। नेताओं के बेटों द्वारा पुलिसकर्मियों के सामने रौब झाड़ने के मामले सिर्फ गुजरात में बल्कि पूरे देश से सामने आते हैं। आखिर में नेताओं के सामने पुलिसकर्मियों को ही झुकना पड़ता है।

Leave a Reply