प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बोले- अपमान का सामना करने के बाद सचिन पायलट को पार्टी छोड़नी पड़ी: भाजपा ऑफिस

राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच भाजपा में भी सोमवार से मीटिंग का दौर जारी है। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ पार्टी दफ्तर पहुंचे। आज भी दोनों काफी देर एक साथ मीटिंग करते रहे। इस दौरान कई नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे। सभी प्रदेशाध्यक्ष के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चर्चा की। जानकारी अनुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान पर समीक्षा बैठक की जा रही।

सतीश पूनिया का एक बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा करती रही है कि उनके नेता एकजुट हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि आंतरिक विवाद हैं। जिसके कारण अपमान का सामना करने के बाद सचिन पायलट को पार्टी छोड़नी पड़ी। फिलहाल हम फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं।

इसके साथ सतीश पूनिया ने राजस्थान कांग्रेस सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह की शायरी को रीट्वीट करते हुए कहा- वाह राजा साहब,बेहद खूब; बेअंदाज है आपके निराले अंदाज़~आप न तो इल्जाम की परवाह करते हैं; न आप बेबस हो सकते; जय हो; विजय हो आपकी।

Leave a Reply