ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उमा भारती के निवास पर, सचिन पायलट के सवाल पर साधी चुप्पी

- सिंधिया मंगलवार सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे, वे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से मिलने उनके बंगले पर गए
- उमा भारती ने कहा कि सिंधिया परिवार से उनके पुराने पारिवारिक संबंध है, ज्योतिरातिदत्य सिंधिया अपने नाम की तरह पूरे देश में जगमगाएंगे
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर 2 दिन पहले ट्वीट किया था। लेकिन एयरपोर्ट पर जब उनसे सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया है, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। सिंधिया ने इस संबंध में स्वयं एक ट्वीट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में उमा भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए दिखायी दे रही हैं।
सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती जी से आज भोपाल प्रवास के दौरान उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की तथा आशीर्वाद लिया।’ सिंधिया सुबह ही विशेष विमान से यहां पहुंचे हैं। वे दिन में भोपाल के आसपास के जिलों में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।