बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्राचार्य पर बड़ी कार्रवाई

Thousands of students in Florida are starting the school year without permanent teachers.

  • दो वेतन वृद्धि पर रोक, दो साल तक परीक्षा कार्य से भी किया वंचित
  • दमोह के शासकीय हाईस्कूल मझगुंवा हंसराज का मामला

ले के शासकीय हाईस्कूल मझगुंवा हंसराज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के विकल्प का गलत तरीके से उपयोग करने के कारण दो छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गई थीं। जिसके चलते उन्हें आगामी दो वर्ष के लिए परीक्षा कार्य से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही दो वेतनवृद्धि भी रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

डीईओ पीपी सिंह ने बताया कि पटेरा विकासखंड के मझगुंवा हंसराज स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार राय द्वारा हाई स्कूल परीक्षा 2020 के आवेदन पत्र भरते समय लापरवाही करते हुए 2 छात्राओं के आवेदन पत्र नहीं भरे गए, जबकि दो आवेदन पत्र ऐसे विद्यार्थियों के द्वारा भरे गए जो स्कूल में दर्ज ही नहीं थे। आवेदन भरते समय शिक्षा मंडल भोपाल भेजते समय उनका परीक्षण भी नहीं किया गया।

जिसके चलते स्कूल की दोनों छात्राएं अपने विषयों की परीक्षाए नहीं दे पाईं। जिससे उनकी अपूर्णीय क्षति हुई है। वहीं दूसरी ओर ऐसे विद्यार्थियों के फार्म भरे गए जो विद्यालय में अध्ययनरत ही नहीं थे। परीक्षा जैसे अतिसंवेदनशील कार्य में उदासीनता व लापरवाही के कारण उन्हें आगामी दो वर्षों तक माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा के किसी भी कार्यों में प्रतिबंधित किए जाने प्रस्ताव भेजा गया है, साथ ही दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। वहीं उनका निलंबन बहाल कर हाईस्कूल पौंड़ी मानगढ़ में पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply