डब्ल्यूएचओ ने कहा- खतरा कोविड-19 से नहीं, बल्कि लीडरशिप की कमी से है

- कोरोना से दुनियाभर में अब तक 5.59 लाख लोगों की जान गई, 72.92 लाख ठीक हुए
- अमेरिका में सबसे ज्यादा 32.50 लाख संक्रमित, जबकि 1 लाख 36 हजार 158 मौतें
निया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 25 लाख 4 हजार 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 72 लाख 92 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 59 हजार 585 की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मौजूदा समय में कोरोनावायरस से उतना खतरा नही है जितना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीडरशिप की कमी से है।
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा- मेरे दोस्तों, कोई गलती न करो। अभी जो खतरा हमारे सामने है, वह वायरस नहीं है। यह ग्लोबल लेवल पर लीडरशिप और हमारी एकता में कमी है। हम बंटे हैं और यही वजह है कि हम इतनी जानें गंवाने के बाद भी इस महामारी को हरा नहीं पा रहे हैं।
चीन ने कहा- कजाकिस्तान में कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक वायरस
चीन ने कहा है कि कजाकिस्तान में कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक वायरस मौजूद है। कजाकिस्तान में चीन के दूतावास ने बताया कि यहां एक नए तरह का घातक निमोनिया सामने आया है। जून के महीने में ही इससे 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
कजाकिस्तान में अब तक निमोनिया से 1772 लोगों की जान जा चुकी है। कजाकिस्तान ने इसे अफवाह बताया और कहा कि यह केवल सामान्य निमोनिया है। कजाकिस्तान में अब तक कोरोना के 54 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 264 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिंगापुर: संक्रमण के बीच आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई
सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोना के बीच आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान मास्क लगाना जरूरी था। विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री ली सेन लुंग के चुनाव कराने के फैसले पर सवाल उठाया था।
बोलिविया: राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
बोलिविया की कार्यवाहक राष्ट्रपति एनेज चैवेज कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और आइसोलेशन में रहकर काम करूंगी।’’ एनेज के कैबिनेट के चार सदस्य भी बीते दिनों संक्रमित मिले थे। इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। बोलिविया में आम चुनाव में दो महीने से भी कम समय बचा है।