सिलावट के मुंह से विकास दुबे की जगह पीएम, सीएम के लिए निकला कलंक शब्द

शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के वीडियो से हड़कंप मच गया। वीडियो में सिलावट यह कहते हुए दिख रहे हैं कि देश के पीएम, मप्र और उप्र के सीएम, ऐसे लोग समाज के लिए कलंक हैं।

ये बात उन्होंने मीडिया से बातचीत में कही। दरअसल, उनसे विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सवाल पूछा था। हालांकि बाद में सिलावट ने स्पष्टीकरण दिया कि बयान में शब्दों के आगे-पीछे होने से कांग्रेस ने साजिश के तहत इसे वायरल किया। ये तीनों नेता सम्मानीय हैं। वीडियो एडिट कर चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Leave a Reply