“प्रभास की नई फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़”

हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस भाग्यश्री भी एक अहम रोल में नज़र आएंगी। राधे श्याम एक पीरियड फ़िल्म है जिसकी कहानी 70 के दौर के यूरोप में सेट है।

बाहुबली प्रभास के फैंस के लिए ख़ुशख़बरी है। उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘राधे श्याम’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। पहले पोस्टर पर प्रभास लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। प्रभास ने फ़र्स्ट लुक अपने फैंस को समर्पित किया है। ‘राधे श्याम’ प्रभास के करियर की 20वीं फ़िल्म है, इसलिए इसकी पहली झलक दिखाने के लिए 10 जुलाई का दिन चुना गया, क्योंकि इस तारीख़ की उनके फ़िल्मी करियर में अहम भूमिका है।

प्रभास ने इस पोस्टर के जरिए अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘ये आपके लिए है, मेरे प्रशंसकों। आशा करता हूं आपको पसंद आएगा। प्रभास 20 फर्स्ट लुक। राधे श्याम।

पोस्टर में दोनों डांस करते हुए ड्रामेटिक लुक देते नजर आ रहे हैं साथ ही दोनों की ड्रेसिंग स्टाइल भी रॉय थीम पर रखी गई है। इस पोस्टर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाया जा रहा है।

राधे श्याम को अगले साल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।

Leave a Reply