“इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 116 दिन बाद पहला टेस्ट मैच”

143 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई टेस्ट मैच बगैर दर्शकों के खेला जा रहा है

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण 17.4 ओवर का ही खेल हो सका। साउथैम्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल, रोरी बर्न्स (20) और जो डेनली (14) क्रीज पर हैं। तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मैच के दूसरे ओवर में ही डॉम सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए। मैच में बारिश के कारण 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था।

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से खेल गतिविधियां बंद हैं। दर्शकों के बिना, सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखकर और जैविक सुरक्षित माहौल में खेली जा रही इस सीरीज पर सभी की नजरें हैं क्योंकि इससे नए नॉर्मल के बीच भविष्य में क्रिकेट की रूपरेखा तय होगी। बारिश के कारण टॉस भी तीन घंटे देरी से हुआ। खेल शुरू होने पर पहला व्यवधान तीसरे ओवर के बाद पड़ा जब इंग्लैंड ने एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। डोम सिब्ले को शेनोन गैब्रियल ने दूसरे ही ओवर में पवेलियन भेज दिया था।

इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद के बाद फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धीमी गति से पारी को आगे बढाया लेकिन 18वें ओवर की चार गेंदें डाले जाने के बाद फिर बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया। उस समय इंग्लैंड ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए थे।

Leave a Reply