छत्तीसगढ़ में कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा, खतरनाक स्टेज नजदीक; अंबेडकर अस्पताल के संक्रमित डॉक्टर वार्ड में पहुंच गए
ये तस्वीर छत्तीसगढ़ के भिलाई की है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम अब डोर टू डोर जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट कर रही है।
- स्थ्य मंत्री ने कहा- अब कोराेना किससे होगा पता लगाना मुश्किल, अस्पतालों में भी स्थिति भयावह
- प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3691 मामले, 3 जवानों सहित 12 संक्रमित और मिले, एक्टिव केस 783
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की आशंका जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को अंबिकापुर में कहा कि देश में कोरोना की खतरनाक स्टेज नजदीक आ गया है। अब काेराेना संक्रमण किससे होगा, ये पता लगाना मुश्किल होगा। अस्पतालों में भी स्थिति भयावह है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा, प्रशासन के साथ ही नागरिकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में अभी हालात ठीक हैं।
सैंपल देने के बाद अस्पताल पहुंचे डॉक्टर, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग के डॉक्टर तन्मय अग्रवाल ने पहले तो बिना एचओडी को जानकारी दिए अपना सैंपल जांच के लिए दिया। फिर खुद को आइसोलेट करने की जगह अस्पताल आते रहे। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद इसकी जानकारी डीन को दी गई है। संभवत: महामारी एक्ट के तहत डॉक्टर पर कार्रवाई हो सकती है।
भिलाई में नेता प्रतिपक्ष के संपर्क में आए दुर्ग सांसद सहित सभी नेता क्वारैंटाइन
भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रिकेश की सास की कोराेना संक्रमित मिलीं। तब रिकेश और उनकी पत्नी साथ रहीं। इस बीच रिकेश भाजपा पार्षदों की दो बैठकों में शामिल हुए। एक बैठक तो सेक्टर-5 में सांसद विजय बघेल के निवास में हुई थी। इसमें विद्यारतन भसीन भी शामिल हुए। इसके बाद सभी विपक्षी भाजपा पार्षदों सहित दुर्ग सांसद विजय बघेल को भी होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उनके घर के बाहर पोस्टर चस्पा किया गया है।
सीआरपीएफ के 8 जवानाें सहित 12 संक्रमित मिले
प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। दंतेवाड़ा में 9 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें सीआरपीएफ 195 बटालियन के 3 जवान और 231 बटालियन के 5 जवान शामिल हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेंटर में ही थे। सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने इसकी पुष्टि की है। दंतेवाड़ा में अभी तक 44 कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं जांजगरी में भी 3 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 2 महिलाएं और 7 साल का एक बच्चा शामिल है। ये नए मरीज डभरा और मालखरौदा ब्लॉक में मिले हैं। इनके बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो चुकी है। जिसमें एक मरीज की मौत और 243 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमण के 3691 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव केस 783 हैं।
जशपुर में 11 और 12 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोराेना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए 11 और 12 जुलाई को लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान जशपुर जिले में दोनों दिन केवल शासकीय प्रतिष्ठान कार्यालय निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे। कलेक्टर कावरे ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, दुग्ध डेयरी और गैस एजेंसियों खुल सकेंगी। बाकी सारे नियम पहले के ही लॉकडाउन की तरह लागू रहेंगे।